रोडवेज चालकों, परिचालकों का जांचा गया स्वास्थ्य

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शासनादेश 27 दिसंबर 2022 एवं मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग 3 जनवरी में दिए गए निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा माह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोडवेज के चालकों परिचालकों एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन सिपाही एवं यातायात पुलिस के सिपाहियों तथा आम जनमानस हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रोडवेज बस स्टेशन परिसर आजमगढ़ में किया गया। जिसमें 63 चालकों परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 13 लोगों को नेत्र संबंधी दिक्कत है जिनको विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उचित सलाह दी गयी। इस मौके पर आरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव, एआरएम आजमगढ, एनडीईपीओ एवं एआरएम अंबेडकर डिपो एवं यातायात प्रभारी आजमगढ़ धनंजय शर्मा अपने प्रवर्तन स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। डॉक्टरों के पैनल में डॉ.रजनीश एवं डॉ.आरआर श्रीवास्तव सामान्य फिजिशियन मंडलीय चिकित्सालय मौजूद थे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *