सोनभद्र में परिवहन मंत्री ने भारत जोड़ों यात्रा पर किया तंज
सोनभद्र। यूपी में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो गया है, इसलिए राहुल गांधी केरल की राजनीति कर रहे हैं। उक्त बातें यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘पश्चाताप यात्रा’ निकालने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता और उनके नेतृत्व में देश में हो रहे विकास का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे समय में राहुल गांधी की यात्रा बस राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति है। मंत्री ने वर्ष 2025 तक यूपी रोडवेज की बेड़े में सात हजार नई बसों को शामिल करने का दावा किया। कहा कि हर जिले को बस सेवा से लखनऊ और दिल्ली से जोड़ा जाएगा। जिले में पहुंचे परिवहन मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का दिया आदेश
खबरनवीसों से वार्ता में दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजधानी सेवा के तहत लखनऊ से दिल्ली तक बसों का संचालन होगा। अटल सेवा के तहत दो शहरों को जोड़ा जाएगा। यूपी में अभी करीब 12200 गांव ऐसे हैं, जहां बसों का संचालन नहीं होता। सभी गांवों को बस सेवा से जोड़ा जाएगा। सभी व्यावसायिक बस, ट्रकों में जीपीएस लगेगा। सोनभद्र में एआरटीओ कार्यालय से फर्जी रिलिजिंग आर्डर जारी कर थानों में बंद ट्रकों को छुड़ाने के मामले में कार्रवाई के सवाल पर कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। फर्जी नंबरों या बगैर नंबरों के परिवहन करने वाले ट्रकों के पकड़े जाने से संबंधितों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बोले- कोरोना से 22, सड़क दुर्घटनओं में गई 23 हजार की जान
परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सचेत करते हुए कहा कि सूबे में कोरोना से करीब 22 हजार लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक साल में ही सड़क हादसे में लगभग 23 हजार लोगों की जान चली गई। उन्होंने लोगों से बाइक चलाते वक्त और पीछे बैठने वालों से हेलमेट लगाकर चलने की अपील की। मंत्री ने कहा कि सोनभद्र के मधुपुर के रहने वाले एक बालक द्वारा एक ऐसे हेलमेट का आविष्कार करने की बात सामने आई है कि नशे में होने पर बाइक र्स्टाट नहीं होगी। उस बालक से मिलूंगा। अगर बालक ने सही में इस तरह का हेलमेट बनाया है तो पूरे यूपी ही नहीं देश में सड़क हादसों में रोक लगाने में मदद मिलेगी।