आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एक होटल में एक बैठक की। बैठक के बाद कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर बलिया से गिरफ्तार पत्रकारों के रिहाई की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय पांडे ने कहा कि किसी भी हालत में पत्रकार उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं है चाहे वह आम जनता द्वारा हो या शासन प्रशासन द्वारा। क्योंकि पत्रकार ही ऐसा व्यक्ति है जो बिना तनख्वाह लिए काम करता है और समाज की बुराइयों को समाज के सामने रखता है। कुछ ऐसा ही काम बलिया जिले के पत्रकारों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में हो रही धांधली को किया और जब जनता के सामने लाया तो उल्टा उन्हें ही जेल की सलाखों में डाल दिया गया। इस बात से आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह धरना प्रदर्शन और ज्ञापन भी सौंपा। इसी कड़ी में मंगलवार को आजमगढ़ जिले के समस्त पत्रकारों ने संजय पांडेय, डॉ.अशोक चौहान और रोशन लाल के नेतृत्व में मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर बलिया जिला की जेल में बंद बेकसूर पत्रकारों को ससम्मान रिहाई की मांग किया। मौके पर मंडलायुक्त के न होने के कारण यह ज्ञापन अपर आयुक्त ने लिया। उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि हम आपकी बातों को ऊपर तक पहुंचाएंगे और निष्पक्ष जांच कराकर आप लोगों को न्याय दिलाया जाएगा। इस मौके पर नर्वदेश्वर पांडेय, पदम नाभ श्रीवास्तव, बृजभूषण, ज्ञानचंद यादव, जितेंद्र कुमार, अमरनाथ, रेखा चौधरी, प्रतिभा, दुर्गेश तिवारी आदि लोग मौजूद थे।