चुनार से आगरा ले गए थे आरोपी, महिला को मारा-पीटा, बच्चे और आरोपियों की तलाश में आगरा गई पुलिस
मीरजापुर। काम दिलाने के नाम पर आगरा ले जाकर दुष्कर्म करने और पिटाई के मामले में चुनार पुलिस कार्रवाई में लगी है। मंगलवार को महिला का मेडिकल कराने के बाद पुलिस चार साल के बालक की तलाश में लगी है। एसपी नक्सल महेश अत्रि ने बताया कि आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने और बालक को बरामद करने के लिए 3 टीम गठित कर तलाश जारी है।
बदहवास होकर महिला पहुंची थी थाने
जानकारी के अनुसार थाने में दो जनवरी को क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता महिला पहुंची थी। उसकी बदहवास हालत देख उपचार कराया गया। उसकी तहरीर पर मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया। महिला बार-बार अपने बेटे को दिलाने की मांग करते हुए बिलखने लगती थी। मेडिकल के बाद उसे लेकर पुलिस आगरा के लिए रवाना हो गई। ताकि उसे काम दिलाने के बहाने आगरा ले जाने वालों के साथ उसके बेटे की तलाश की जा सके। आगरा पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
दोषियों के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई
महिला का कहना है कि काम दिलाने के बहाने उसे बेटे के साथ आगरा ले जाया गया। इसके बाद उसे बेटे से अलग कर दिया गया। जिसका सौदा कर बेच दिया गया। मेरा भी सौदा किया गया। उसके बदले में दो-तीन लाख रुपया लिया गया। पीड़िता के साथ ही परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने और बालक को तलाशने की गुहार लगाई है। कहा कि पति की दो साल पहले मौत के बाद बेटा ही जीवन का सहारा है। मामले को की गम्भीरता को देखते हुए एसपी नक्सल महेश अत्रि खुद निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लापता बालक और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं, जो महिला के साथ आगरा गई हैं। कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बालक को जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा।