फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बिद्युत उपखण्ड द्वारा बकायादारों के खिलाफ बिद्युत बिच्छेदन का अभियान चलाया जा रहा है। अवर अभियंता बिद्युत निखिल शेखर सिह द्वारा बक्सपुर, जोमा, गल्ला मंडी, पठान पुरवा सहित दर्जनों मुहल्लों में चेकिंग करते हुए 45 बिद्युत बकायादारों का कनेक्शन काटा गया। जोमा गांव में दो उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कस्बा परमहंस बाबा मंदिर गली और अंसारी मुहल्ला में एक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय