आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना निजामाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटर साइकिल को धोखाधड़ी से बेचने वाले 2 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
निजामाबाद पुलिस अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में चेकिंग हेतु शेरपुर तिराहा पर मौजूद थी। इसी दौरान दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से सोफीपुर की तरफ से आ रहे थे। पुलिस वालो को देखकर वापस मुड़कर भागना चाहे। संदेह होने पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः चालक अजय यादव पुत्र पत्तु यादव निवासी ग्राम जमीनबारी थाना निजामाबाद तथा पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम मो.सेराज पुत्र रुस्तम शाह निवासी कुजियारी थाना निजामाबाद बताया। कड़ाई से पूछताछ में मो.सेराज ने बताया कि मेरे पास नाजायज तमंचा व कारतूस तथा यह मोटर साईकिल भी चोरी की है। अजय यादव के पास से बरामद मोटर साइकिल के बारे मे पूछा गया तो बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिस पर मैं गलत नम्बर प्लेट लगाकर काफी दिन से चला रहा हूं। बरामद मोटर साइकिल का भौतिक सत्यापन ई-चलान एप के माध्यम से करने पर पता चला कि मोटरसाइकिल स्वामी का नाम चांदनी राजभर पुत्री राजकुमार राजभर निवासी खल्लोपुर गम्भीरपुर थाना जहानागंज है। अभियुक्तों ने बताया कि अलग अलग स्थानों से मोटर साईकिल चुराकर बेचते हैं। चन्दाभारी सरकारी स्कूल के पीछे नदी के किनारे झाड़ियों में तीन मोटर साईकिल और बरामद करायी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार