फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील अंतर्गत सराय सैफ ग्राम निवासियों ने उप जिलाधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन देकर हो रहे पोखरें भीटे पर आक्रमण को रोकने के लिए न्याय की गुहार लगाई।
निजामाबाद तहसील अंतर्गत स्थित सराय सैफ़ ग्राम निवासियों ने निजामाबाद तहसील में 50 की संख्या में पहुंचकर पोखरे और भीटे पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी निजामाबाद से न्याय की गुहार लगाई और ग्रामीणों ने कहा कि सरायसैफ गांव में मात्र एक ही पोखरा और भीटा है जो पूरे गांव के काम आता है लेकिन लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है और मकान और बाउंड्री कराई जा रही है। जिसे ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है ग्राम वासियों ने निजामाबाद तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार से पोखरे का सीमांकन कराकर पोखरे और भीटे पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की। इस मौके पर शोभा यादव, मनीष, चंद्रजीत, विकास, शेषनाथ, योगेंद्र, लालसा, रणजीत, अमित पाल, कमलेश यादव, राहुल, योगेंद्र, परमानंद, हरिराम, राम शब्द, अच्छेलाल, रोहन, विकास, राजनाथ आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव