आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क कैम्प का आयोजन मंगलवार को नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। कैम्प में 95 मरीजों को चिकित्सकीय परार्मश दिया गया। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा.खुशबू सिंह ने कहा कि नवंबर माह में मौसम में ठंडा होना शुरू हो जाता है, मौसम पांच घंटे में बदलता रहता है ऐसे में सजग रहते हुए गर्भवती महिलाएं अपना ख्याल रखें। इस मौके पर प्रबंधक डा. अमित सिंह, व्यवस्थापक अविनाश सिंह, गौरव सिंह, मनीष सिंह, मोनू सिंह, श्रीकांत खरवार, विकास, नागेन्द्र मौर्य, सीमा, अनीता, गीता आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल