जन सेवा केंद्र संचालक से 85 हजार की लूट

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोटिया जहांगीरपुर निवासी सुरेंद्र, पुत्र लुटई जो बनगांव बाजार में जन सेवा केंद्र संचालित करते हैं, सोमवार की रात लूट का शिकार हो गए।
सुरेंद्र जन सेवा केंद्र बंद कर अपने घर लौट रहे थे तभी परसहा अंडरपास के पास पहले से घात लगाकर तीन लोग खड़े थे जैसे ही जन सेवा संचालक अपनी स्कूटी से पहुंचे तीनों पीछे से स्कूटी को पकड़ लिए लुटेरों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर उनके पास से 85 हजार रुपये नकद, चेकबुक, फिंगरप्रिंट मशीन समेत जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए जिसमें जनसेवा संचालक सुरेंद्र कुमार ने बताया करीब हमारा 100000 का नुकसान हुआ।

घटना के बाद पीड़ित सुरेंद्र ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

इस संबंध में थानाध्यक्ष निजामाबाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, पीड़ित की ओर से थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश जारी है। जन सेवा केंद्र संचालक के साथ हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *