सात महिलाओं सहित 85 लोगों ने किया रक्तदान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट का भी अभियान चलाया गया जिसका उद्घाटन एमएलसी विजय बहादुर पाठक तथा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
ब्लड बैंक के प्रभारी डा.अनिल कुमार तथा टेक्निकल सुपरवाइजर सुभाष पांडे ने बताया कि ब्लड डोनेट के लिए 125 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसके तहत कुल 85 लोगों ने ब्लड डोनेट किया जिसमें सात महिलाएं थी।
जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान मिशन शक्ति और पोषण 2.0 जैसी सरकारी योजनाओं के साथ मिलकर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करेगा। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी महिला या बच्चा स्वास्थ्य और पोषण संबंधी समस्याओं से ग्रस्त न रहे। जिला विकास अधिकारी प्रतिनिधि ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एनआर वर्मा ने बताया कि माइक्रोप्लान के अनुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
कार्यक्रम में डा. ओम प्रकाश सिंह, डा. उमा शरण पांडेय, डा. अब्दुल अजीज, डा. अरविंद चौधरी, डा. अविनाश झा, अरशद अहमद अंसारी, विपिन बिहारी पाठक, अमरनाथ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *