बैंक से निकाले 80 हजार रुपये महिला के पर्स से गायब

शेयर करे

लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लालगंज शाखा से निकाली गई रकम एक महिला के पर्स से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए।
महिला के अनुसार उसने बैंक से अस्सी हजार रुपये निकाले थे। घटना बुधवार दोपहर लगभग एक बजे की है। खेतौरा गांव निवासिनी नाजिया बेगम ने अपने खाते से यूनियन बैंक लालगंज शाखा से 80 हजार रुपये निकाले और पर्स में रख लिए। अपनी बहन और एक बच्ची के साथ बैंक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने एक समोसे की दुकान से समोसे खरीदे और कुछ दूरी तय कर बैरीडीह ऑटो रिक्शा स्टैंड पर पहुंचीं। ऑटो में बैठने के बाद जब उन्होंने पर्स खोला, तो उसमें रखे 80 हजार रुपये गायब थे। घबराई महिला तुरंत बैंक लौटी और बैंक कर्मियों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम तथा लालगंज पुलिस चौकी के साथ देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *