आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, दूध, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, विभिन्न प्रकार की मिठाईयां, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ/पेय पदार्थाे के मिलावटी विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु गठित टीम द्वारा बेलईसा स्थित मिठाई निर्माण इकाई से 01 छेना मिठाई का नमूना, ब्रम्हस्थान स्थित प्रतिष्ठानों से 01 छेना मिठाई, 01 परवल मिठाई व 01 पनीर का नमूना, कस्बा सराय जमुड़ी स्थित खोया व पनीर निर्माण इकाईयों से 02 खोया व 02 पनीर के नमूनें संग्रहित किये गये।
इस प्रकार खाद्य सचल दल द्वारा कुल 08 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये। अब तक अभियान में कुल 54 खाद्य पदार्थों के नमूनें संकलित किये जा चुके हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के एक प्रवर्तन दल द्वारा चौक, बेलईसा व हरवंशपुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानो में विक्रय हेतु संग्रहित खाद्य पदार्थों की खाद्य सचल प्रयोगशाला द्वारा मौके पर ही कुल 25 खाद्य पदार्थों की जांच व जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार