आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा आठ अपराधियों को गुण्डा एक्ट में निरिद्ध किया गया था जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आठ अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।
जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, हत्या, दुष्कर्म, आबकारी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट द्वारा 8 अपराधियों को 6 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना गम्भीरपुर से 3, थाना महराजगंज से 2, सिधारी से 1, थाना निजामाबाद से 01 व थाना फूलपुर से 1 अपराधी जिलाबदर हुए है। जिन 8 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है उनमें मो. सलमान पुत्र तौहिर अहमद, निवासी छॉऊ, थाना गम्भीरपुर, नियाज अहमद पुत्र अबुल कैस, निवासी छॉऊ, थाना गम्भीरपुर, शादाब पुत्र अब्दुल सलाम, निवासी जमालपुर, थाना गम्भीरपुर, जीशान अंसारी पुत्र अली अहमद, निवासी मुडियार, थाना फूलपुर, तारीख पुत्र दिलशाद, निवासी तिग्गीपुर, थाना निजामाबाद, राम प्रकाश पुत्र मंगल, निवासी गोन्दापुर, थाना महराजगंज, अम्बिका यादव पुत्र राधेश्याम यादव, निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम, थाना महराजगंज, कृष्णा राजभर उर्फ प्रद्म्न पुत्र रामाश्रय, निवासी मनिकाडीह, थाना सिधारी को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार