ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित संस्थान एमके राय दीप आदर्श बालिका पीजी कालेज एवं आदर्श इंटर कालेज, एमके राय दीप आदर्श फार्मेसी कालेज, एमके राय दीप आदर्श हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संस्थापक प्रबंधक महेंद्र कुमार राय एडवोकेट द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजा रोहण के पश्चात प्रभात फेरी के साथ हाथी पर शंकर पार्वती, घोड़े पर राणा प्रताप एवं रानी लक्ष्मीबाई की झांकी के साथ-साथ मां सरस्वती, भारत माता, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, राधा कृष्ण की झांकियां कालेज परिसर से होते हुए ठेकमा मार्केट का भ्रमण कर पुलिस चौकी तक गई जहां से कालेज परिसर में आकर सभा के रूप में तब्दील हो गई।
प्रबंधक एमके राय ने बताया कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी एवं झांकी के माध्यम से राष्ट्रीय गीत देश गीत एवं नारों के साथ बहुत ही हर्षाेल्लाह से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस प्रकार की प्रभात फेरी झांकी का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। प्रबंधक ने प्रभात फेरी एवं झांकी में सहयोग के लिए अपने कालेज के प्राचार्य एवं समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं के सहयोग की सराहना की। यातायात एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी प्रभारी ठेकमा सौरभ त्रिपाठी एवं अन्य सुरक्षा कर्मी लगातार चक्रमण करते रहे जिनके प्रति प्रबंधक एमके राय ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-एमकेे राय