कुशलगांव से कुशलता का संदेश लेकर लौटे 74 मरीज

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ और वहां मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवा भी दी गई। खास बात यह कि जब डाक्टरों ने कहा कि कोई खास बात नहीं, आगे भी दवा और परीक्षण कराते रहिएगा, तो सभी के चेहरे पर सुकून के भाव दिखने लगे। मौका था प्रकाश हास्पिटल फुलेश की ओर से कुशलगांव स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का। नेत्र रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण डा. सादाब अहमद और उनके सहायक स्वास्थ्य कर्मी अनीता विश्वकर्मा, शिवानी मिश्रा, अविनाश मिश्रा व शशांक मिश्रा के सहयोग से किया गया। इसमें 74 मरीज अपनी कुशलता का संदेश लेकर घर लौटे। निःशुल्क शिविर प्रारम्भ होने के पूर्व स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सभा का आयोजन समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता एवं शिवप्रसाद गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ। विशिष्ट अतिथि कुशलगांव के प्रधान अरविंद जायसवाल, कुरई गांव के पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार राजभर के साथ रामचंद्र जायसवाल, डा. संजय राय, डा. विजय भान मौर्य, डा. सतीश चौबे, जितेंद्र विश्वकर्मा, डा. विनोद, वीरेंद्र कुमार राय, दया शंकर मिश्रा आदि ने अपने विचार रखे। अरविंद जायसवाल ने कहा कि लोगों को जागरूक करके टीबी व एचआईवी के प्रसार पर अंकुश लगा सकते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीफ फार्मेसिस्ट डा. सतीश चौबे ने सलाह दी कि भोजन के पूर्व और उसके बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की आदत डालें। अंत में श्रीराम-जानकी मंदिर कुशलगांव के संरक्षक रामचंद्र जायसवाल नें चिकित्सा शिविर में पहुंचे सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जलपान कराया। प्रकाश हास्पिटल फुलेश के प्रशासनिक अधिकारी पीएन सिंह ने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का भरोसा दिया।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *