रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अमृत महोत्सव के तहत कस्बे मे युवा भाजपा नेता ने 7000 झंडे वितरित कर लोगो से घरो पर लगाने का आह्ववान किया।
अमृत महोत्सव के तहत आजादी के 75 वर्ष पूरे हाने पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में तिरंगा का वितरण किया जा रहा है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को रानीकीसराय बाजार में कार्यक्रम आयोजित कर वहां के व्यापरियों व आम जनमानस में युवा भाजपा नेता विजय राय द्वारा 7000 तिरंगा झण्डा का वितरण किया गया। विजय राय ने कहा तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है। यह शान से लहरायेगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा