70 लाख लूट की सूचना गलत, दो पर मुकदमा

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव के रुद्रपुर में शिव शक्ति इंटरप्राइजेज में हुई 70 लाख रुपए लूट की घटना का पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि यह घटना पूरी तरह असत्य है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर घटना होते हुए नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि व्यापारी का सीसीटीवी कैमरा खराब न होकर शट-डाउन पाया गया तथा बैंक से एक करोड़ 5 लाख रुपए का लोन भी लिया गया है। जो वह बहुत दिनों से नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने बताया कि 70 लाख रुपया एजेंसी में भी उन्हें जमा करना था। व्यापार में भी इनका घाटा चल रहा था। लोन का पैसा जमा नहीं कर पा रहे थे और एजेंसी का भी पैसा जमा नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने यह प्लानिंग 24 जनवरी को की थी। 16 सब डीलर व्यापारियों से उन्होंने मीटिंग भी की थी। मौके से एजेंसी से 70 हजार नगद बरामद किया गया है। एसपी के अनुसार पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो शिवकुमार ने बताया कि उसने गलत सूचना दी थी। इससे पहले सूचना मिली थी कि देवगांव के दक्षिणी छोर पर स्थित रुद्रपुर में बदमाशों ने मथुरापुर देवगांव निवासी पेप्सी के स्टाकिस्ट शिवकुमार जायसवाल को घायल कर 70 लाख की लूट को अंजाम दे दिया है। सूचना मिलने पर डीआईजी व एसपी ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की थी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल की।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *