आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 68वीं विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता सुखदेव पहलवान स्टेडियम में संपन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शेष बचे प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया तत्पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
बुढ़नपुर तहसील 316 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। लालगंज तहसील 135 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सगड़ी 92 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। व्यक्तिगत चौंपियनशिप में 14 वर्ष बालक वर्ग में सौरभ कुमार बूढनपुर, अंडर 14 बालिका वर्ग प्रीति बूढनपुर, अंडर 17 बालक वर्ग महेश यादव फूलपुर, अंडर 17 बालिका वर्ग निधि बूढनपुर अंडर-19 बालिका वर्ग अरविंद यादव सगड़ी, अंडर-19 बालिका वर्ग मुस्कान बानो बूढनपुर रही। इस प्रकार बूढनपुर ने चार वर्गों में व्यक्तिगत चौंपियनशिप हासिल की और ओवरऑल चौंपियनशिप प्राप्त किया।
जनपदीय सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी 19 और 20 अक्टूबर को शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जाने वाली 68वीं मंडलीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार