समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 64 नोडल टीचरों ने लिया प्रशिक्षण

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खंड शिक्षा कार्यालय अहरौला के प्रशिक्षण हाल में शनिवार को 31 जनवरी 2023 से चल रहा समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 64 प्रधानाध्यापको निशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार के दिव्यंका के बारे में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने प्रशिक्षण प्राप्त किये सभी प्रधानाध्यापक को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कहां की दिव्यांग की मानसिकता को बदलने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है और उनके विकास का भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है और शिक्षा उसमें मूल स्तंभ है इसी के बल पर हम उनके मानसिक विकास को गति दे सकते हैं और उनका विकास कर सकते हैं इसमें आपकी सहभागिता सबसे मुख्य है आप एक शिक्षक और गुरु की भूमिका में उनका हर स्तर से विकास कर सकते हैं आज जो प्रशिक्षण आप लिए हैं इसीलिए लिए हैं कि दिव्यंगता को मूल जड़ से खत्म करके उनकी सोच को बदलना है प्रशिक्षण दे रहे स्पेशल एजुकेटेड प्रदीप कुमार सिंह, चंद्रभान, शशांक पाठक ने कहा कि कम समय की अवधि में प्रशिक्षण दिया जाता है लेकिन ऐसे तथ्य को बताया जाता है जो मुल रूप से सही रूप से शिक्षा पद्धति को संचालित करने में सहायक होती है समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का हर स्तर से विकास किया जा सकता है यह निर्भर करता है कि शिक्षक किस तरीके से इस शिक्षा को दिव्यांग बच्चों को बता सके।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *