फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत बकायादारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अवर अभियन्ता बिद्युत ग्रामीण मनीष कुमार के नेतृत्व में मानपुर खुरासो अम्बारी जगदीशपुर में बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 50 बिद्युत बकायेदारों के बिद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही की गई और दो के खिलाफ 135 की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं अवर अभियंता बिद्युत टाउन फूलपुर निखिल शेखर सिंह द्वारा शबाना रोड़ परमहंस बाबा गली, मेन रोड़ पर बिद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान में 13 बिद्युत बकायदारों के खिलाफ बिद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही की गयी। एक के खिलाफ 135 की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस अभियान में प्रमोद, अरविंद, लालचन्द, मो.इस्लाम, फूलचन्द, अंगद, अभिषेक, आशीष, रमाकांत, देविश्याम, ब्रह्मदेव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय