स्वास्थ्य शिविर में 629 मरीजों का किया गया उपचार

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार को सीएचसी फूलपुर में निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 629 मरीजों का उपचार किया गया।
डा.अखिलेश कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर की देखरेख में शासन द्वारा निर्देशित विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। शिविर का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पूर्व लालगंज भाजपा अध्यक्ष ऋषिकांत राय ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के साथ जनपद लालगंज एवं मंडल फूलपुर के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। शिविर में सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी तन मन से लगे रहे। शिविर में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में अपने अपने रोगों का उपचार कराया एवं स्वास्थ्य सलाह लिया। शिविर में कुल 629 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें 60 साल के ऊपर 80 मरीज सम्मिलित हैं। शिविर में डा. मो अजीम, डा.शशीकान्त, डा.प्रमोद यादव, डा.बबिता यादव, डा.चंद्रमुखी यादव, एमएल अग्रहरि एचइओ, उमेश यादव एआरओ, राजेन्द्र कुमार चीफ फार्मासिस्ट, दिलीप यादव, राम सजन यादव, शाहिद, अजय आदि उपस्तिथ रहे। संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डा.आरबी वर्मा ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *