वृहद रोजगार मेले में 629 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड परिसर मार्टीनगंज में बृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उत्तर प्रदेश अनिल राजभर द्वारा किया गया।
रोजगार मेले में 2000 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 629 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
मंत्री ने कहा कि युवाओं के रोजगार की समस्या को उत्तर प्रदेश सरकार ने हमेशा ही बहुत संवेदनशीलता से लिया है। सरकार बनते ही हमने जो 100 दिन का लक्ष्य निर्धारित किया था, उस 100 दिन के अंदर 90 रोजगार मेलों का आयोजन कराया। लगभग 10 हजार बेरोजगारों को प्राइवेट सेक्टर में सेवायोजित करने के लक्ष्य को पूरा किया। इस सरकार में उस 100 दिन के अंदर लगभग 50 हजार बेरोजगारों की कैरियर काउंसलिंग की गई। अभी सरकार ने 1 वर्ष पूरा नहीं किया है और लगभग एक लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर, निजी क्षेत्रों में सेवायोजित किया गया है और लगभग 2.5 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवाओं की कैरियर काउंसलिंग भी की गई है। इस अवसर पर उप निदेशक (सेवायोजन) पीके पुण्डीर, उप निदेशक (सेवायोजन) आरएस भारती, सहायक निदेशक (सेवायोजन) राममूर्ति, संयुक्त निदेशक प्रशि.शिक्षु. एसएन राम, प्रधानाचार्य आईटीआई अशोक कुमार तथा आजमगढ़, फैजाबाद, वाराणसी मण्डल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *