अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहरा तेजापुर गांव में सड़क के किनारे अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गयी। आग की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों आग की सूचना फयार बिग्रेड को लेकिन जब दमकल आता ग्रामीण आग पर काबू पा लिये थे।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा तेजापुर सड़क के किनारे अज्ञात कारणों से दिन में लगभग 1रू30 बजे गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर गेंहू की फसल जलने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व तहसील प्रशासन के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पुलिस व राजस्व कर्मचारी पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया ,वहीं फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आग लगने से चंद्र प्रकाश सिंह पुत्र रण बहादुर सिंह, दिनेश अग्रहरि पुत्र शिवराज, चंडी प्रसाद पुत्र राम नयन आदि कई किसानों का लगभग 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में कहीं भी आग लगने की घटना पर फायर ब्रिगेड की टीम समय से मौके पर नहीं पहुंचती। फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड कर्मी समय से नहीं पहुंच पाते जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद