माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में सोमवार को नगर के बोर्ड की पहली कार्ययोजना बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 6 करोड़ 42 लाख का बजट पास हुआ। बैठक में बिजली पानी, सड़क साफ सफाई आदि विषयों के प्रस्ताव देने के साथ ही सभासदों द्वारा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई।
माहुल की पहली बोर्ड की बैठक में नवनिर्वाचित चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में जो भी विकास कार्य होंगे उसमे भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होगी। हर कार्य पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी और वार्ड के सभासदों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य का संबाहक बने।
बैठक में चर्चा करते हुए सभासदों ने नगर में विकास के लिए विभिन्न समितियों के गठन की मांग की जिस पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्या ने कहा कि नगर पंचायत की नियमावली के आधार पर इस पर विचार किया जाएगा। उसके बाद वार्ड नम्बर तीन गांधीनगर के सभासद प्रीति सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में नगर पंचायत में एक भी बृद्धा या विधवा पेंशन नहीं बना। इस पर लियाकत अली ने कहा कि ये समस्या गंभीर है इस पर गंभीरता से विचार होगा। उसके बाद वार्ड नम्बर 11 लोहिया नगर के सभासद ममता यादव ने मांग की कि दो वर्षो से यहां पर परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिल रही है। अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्या ने कहा कि वगैर उच्चाधिकारियों के निर्देश के ऐसा संभव नहीं है। बैठक में सभासदों द्वारा अपने अपने वार्डो से विकास के लिए कुल 75 प्रस्ताव दिए गये। इस अवसर पर बेलाल अहमद, गुफरान अहमद, शादाब अहमद, पुष्वा गुप्ता, रेशमा बानो, शाह आलम, उजैर कुरैशी, प्रह्लाद आदि सभासद मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह