आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, टीबी मरीजों का चिन्हांकन सहित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद की प्रदेश में 5वीं रैंक है। जिस पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त किया। उन्होने कहा कि अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं बीओसीडब्ल्यू (श्रम विभाग मंे पंजीकृत श्रमिक) का शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाए। उन्होने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को आवश्यतानुसार मल्टीपल आईडी वितरित करें तथा जितने भी आईडी दी जाए, उतने आयुष्मान मित्र भी तैनात होने चाहिए। उन्होने कहा कि जिन अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्ड से शून्य ईलाज किया गया है, उनका इन्पैनल्ड निरस्त करें। उन्होने कहा कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से सम्पर्क करते हुए गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रगति को बढ़ाया जाए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार