पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्हा कर्मनाथपट्टी गांव में अज्ञात चोरों ने रविवार सोमवार की रात सरकारी कोटे की दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर 59 बोरी गेहूं और चावल चोरी कर लिया। कोटेदार भोलानाथ पांडेय पुत्र स्व.हीरालाल पांडेय को इसकी जानकारी सोमवार सुबह लगी। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
मार्हा कर्मनाथपट्टी गांव निवासी कोटेदार भोलानाथ पांडेय ने शंका जताई है कि गांव के ही निवासी कुछ युवकों ने गोदाम का ताला तोड़कर 59 बोरी गेहूं और चावल चोरी कर लिया। वहीं युवकों ने इन आरोपों को निराधार बताया है। इस संबंध में कोटेदार भोलानाथ पांडेय ने रौनापार थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। कोटेदार भोलानाथ पांडेय ने इस संबंध में क्षेत्र के सप्लाई इंस्पेक्टर को भी प्रार्थना पत्र दिया है। रौनापार पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
रिपोर्ट-बबलू राय