ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह स्थित गांधी स्मारक त्रिवेणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्षता प्रोफेसर विजय कुमार राय ने की, जिसमें स्वयं सेवकों और स्वयं सेविकाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हुए सामाजिक सेवा का भाव जागृत रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार यादव ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित मूलभूत जानकारी को साझा किया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवायोजन के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी ने किया। साहसिक शिविर में गए स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं में समीक्षा उपाध्याय, दीपिका सिंह, उत्कर्ष सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। पीआरडी परेड के अनुभव से श्रुति राय ने अवगत कराया। सचिन विश्वकर्मा ने आरडी परेड से संबंधित समस्त जानकारी को स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं के बीच रखा। साथ में आयुष राय और निशांत राय के साथ-साथ समस्त स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के विभागाध्य डॉ. अशोक पाण्डेय और धीरेन्द्र कुमार सिंह सहित महाविद्याय के स्टॉफ व काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-एमके राय