महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य विकास अधिकारी ने गुरूवार को महराजगंज विकास खण्ड सभागार में जिला विकास अधिकारी व ग्राम सचिव सहित ग्राम प्रधानों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक और प्रभावकारी बनाने को लेकर बैठक की। वृक्षारोपण के लिए विकास खण्ड हरैया, अजमतगढ़, कोयलसा व महराजगंज से होकर गुजरने वाली छोटी सरयू के तट पर स्थित 58 ग्राम सभाओं को चुना गया। चयनित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देशित किया गया कि 58 ग्राम पंचायतो में 55535 रामायण कालीन पौधे लगाना सुनिश्चित करायें। वृक्षारोपण का यह अभियान 22 जुलाई को रखा गया। इस कार्यक्रम मे ग्राम सभा के लोगों के साथ साथ स्कूल के बच्चों को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक ग्राम सभा में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है तथा पौधे लगाने के साथ स्कूल के बच्चों सहित ग्राम सभा के लोगो को शपथ दिलाने का कार्य किया जाना भी सुनिश्चित कराना होगा।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र