विश्व कल्याणार्थ 551 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व कल्याणार्थ पवित्र श्रावण मास के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि से मुंडियार ग्राम के मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर में श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन भीम सेन यादव व पुजारी अनिल महराज के नेतृत्व में अयोध्या श्री हनुमानगढ़ी मंहत राजू दास जी महराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गयी।
शुभारंभ फूलपुर श्री हनुमान जी मन्दिर परिसर गढ़वा कुंवर नदी से गंगा जल मिश्रित जल से भरे कलश 551 कन्याओं ने पीले वस्त्र धारण कर गणेश रूपी गज, डीजे गाजेबाजे के साथ फूलपुर गढ़वा मन्दिर परिसर से पुरानी मिर्ची मंडी, मां भवानी तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, शनिचर बाजार, चूना चौक, श्री शंकर जी तिराहा होते हुए निकट बस स्टॉप मुंडियार रोड, रेलवे क्रासिंग डा लोहिया इंटर कॉलेज, ईदगाह मार्ग से मुंडेश्वर नाथ महादेव मन्दिर परिसर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से यज्ञ परिसर में कलश स्थापित किया गया। अयोध्या धाम के हनुमानगढ़ी मंहत राजू दास जी महराज पूरे मार्ग नंगे पांव कलश यात्रा में सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर भीमसेन यादव, योगेश विश्वकर्मा, डा.सोहन लाल, डा. लाल बहादुर, रविन्द्र, त्रिलोकी, प्रेमचन्द, योगेश आदि उपस्थित रहे। कलश यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक, सच्चिदानन्द एसआई, गंगाराम विन्द सब इस्पेक्टर अभिषेक मिश्रा महिला पुलिस आदि लगी रही।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *