पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आजमगढ़, डॉ.आरएन चौधरी के पर्यवेक्षण में जनपद में 4 से 6 सितंबर तक स्कूल बसों के विशेष चेकिंग अभियान के तहत एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव द्वारा स्कूल बसों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 55 वाहनों का चालान करते हुए 6 वाहन विभिन्न थानों में सीज किया गया।
इसी के साथ जिन स्कूल वाहनों का चालान किया गया है; उनके स्कूल प्रबंधकों को कार्यालय स्तर से नोटिस प्रेषित की गई है। नोटिस के माध्यम से स्कूल प्रबंधकों को सूचित किया गया है कि वह अपने वाहनों को स्कूल वाहन के मानक के अनुरूप फिट करा लें। जो नोटिस प्राप्त होने के पश्चात भी अपने वाहन को अवमुक्त एवं मानक के अनुरूप नहीं कराएंगे उनके स्कूल, संस्थान के नाम पंजीकृत वाहन का पंजीयन निलंबित, निरस्त की कार्रवाई की जाएगी जिसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय