निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में 540 का हुआ इलाज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं मां शारदा उमा शंकर एजुकेशनल जनसेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन इसरापर रामगढ़ में बबलू तिवारी के आवास पर किया गया। शुभारम्भ हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
हमाई आजमगढ के अध्यक्ष डा.देवेश दुबे ने कहा इस तरह के आयोजन से सुदूर क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। इस तरह के मेडिकल कैंप अनवरत होते रहने चाहिए। आज होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। कैंप में बुखार, चर्म रोग, बवासीर, मिर्गी, पथरी, लकवा एवं अन्य रोगों का निःशुल्क इलाज किया गया। कैंप में लगभग 540 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर दवा दिया गया।
इस अवसर पर डा.भक्तवत्सल, डा.देवेश दुबे, डा.गिरीश सिंह, डा.एके राय, डा.चमन लाल, डा.रणधीर सिंह, डा.नीरज सिंह, डा.सीजी मौर्य, डा.प्रमोद गुप्ता, डा.नवीन दुबे, डा.बी पांडे, डा.अनुतोष वत्सल, डा.अभिषेक राय, डा.अनुराग श्रीवास्तव, डा.नीरज दूबे, डा.राजकुमार राय, डा.एचपी त्यागी, डा.अनिल पांडे, मोहम्मद अफजल ने अपनी सेवाएं दीं। सहयोगियों में आशीष तिवारी, रमेश पांडे, हेमंत पांडे उपस्थित रहे। आयोजक अवन कुमार तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन डा.सीजी मौर्य ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *