आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आई.एन. तिवारी, एसआईसी डॉ. अनूप कुमार ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आई.एन. तिवारी ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। अगर आप रक्तदान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। रक्तदान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। नियमित रुप से रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है, जिससे मोटापा भी नहीं होता।
शिविर के संयोजक डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि नीमा का यह कार्य जनपदवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। रक्तदान शिविर में नीमा के चिकित्सकों के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव