फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने ओरिल गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 50 बकायेदारों का कनेक्शन काटा तथा 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
विद्युत चोरी अभियान रोकने के लिए ग्राम सभा ओरिल में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत बकायादारों का 50 कनेक्शन काटा गया। विद्युत चोरी करके प्रयोग कर रहे 13 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान डेढ़ लाख रुपए जमा कराया गया। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने किसी भी असुविधा से बचने के लिए बकाया भुगतान करने की अपील की है। चेकिंग अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, लाइनमैन मो. कलीम, प्रियांशु, रूपेश, प्रशांत, मीटर रीडर कृष्ण विजय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय