निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 490 मरीजों का हुआ परीक्षण

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर कस्बा में वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 490 मरीजों का परीक्षण कर उन्हे दवा का वितरण किया गया।
कस्बा में रविवार को सरायमीर वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया इस दौरान महिला डाक्टर अफ़ीफ़ा,डा0 शबीना,अफ़ज़ल जावेद सहित चालिस लोगों ने रक्तदान किया वही जनरल फिजिशियन डाक्टर अब्दुल्लाह ने एक सौ तीस मरीज़ की जांच कर दवा दी हड्डी रोग विशेषज्ञ में डॉ0 इन्तेख़ाब ने दो सौ मरीज़ों की जांच की नेत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ0 अरशद ने एक सौ बीस मरीज़ की जांच कर दवा व चश्मा दिया गया जिसमें कुल 490 मरीज़ों की जांच कर उन्हें दवा दी गई इस दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर कलाम ने बताया यहां दवा खत्म होने पर पुनः मरीज़ दवा ले सकते है जब तक वो ठीक न हो जाये उनका इलाज चलता रहेगा।ये संस्था गरीब व असहाय लोगों के लिए ही बनाई गई है ।इस दौरान मुमताज़ कोरैशी,अख्तर आलम इस्लाही,डॉ0वसीम,अशरफ इस्लाही,शाहिद,आदि लोग मैजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *