आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आईटीआई परिसर हर्रा की चुंगी में किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 16 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 872 बेरोजगारों में से 475 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ राधा कृष्ण एवं सहायक निदेशक राममूर्ति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई से रवीन्द्र नाथ यादव, कार्यदेशक, अजय कुमार यादव, कार्यदेशक, फतेह बहादुर वर्मा, प्लेसमेन्ट अधिकारी, अवधेश कुमार वरिष्ठ अनुदेशक, शैलेष कुमार यादव, सुशील कुमार राय, राजनरायन सिंह, सुधान्शु सिंह सहित तीनों संस्थानों के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल