फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर पर आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 457 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया।
चिकित्सा अधीक्षक डा.अखिलेश कुमार के नेतृत्व में शासन द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य शिविर हर माह के चतुर्थ शनिवार को हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया जाता है। शिविर का उद्घाटन उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक अपने अपने काउंटर पर बैठकर मरीजों का उपचार किये। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था थी। शिविर में कुल 457 मरीजों का उपचार निःशुल्क किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डाक्टर और स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय