सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के नन्दांव मोड़ मेन रोड पर स्थित चशमा महल पर मेदांता हास्पिटल लखनऊ के सहयोग से फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमें 450 लोगों की फ्री में ईसीजी, सुगर जांच, वीपी व अन्य जांचांे के साथ लखनऊ से आई डाक्टरों की टीम ने मेदांता हास्पिटल के पर्चे पर मरीजों को दवाइयां व प्रामर्श दिया। हृदय रोग, पेट रोग, स्पाइन, आंख आदि के विशेषज्ञ डाक्टरो टीम मौजूद रही। मेदांता हास्पिटल के अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कैम्प लगाने का उद्देश्य यह है कि दूर दराज़ क्षेत्रांे को सुविधाओं को आम व गरीब जनता तक पहुंचा है। इतना ही नही बड़े और खर्चीले आपरेशन गरीबो को भारत सरकार 70 प्रतिशत प्रतिशत सहायता भी दी जाती है। आज जिन मरीजो ने पर्चा बनवाया अगर वह लखनऊ एक माह के अन्दर आते हैं उन्हे बिना किसी फीस के फ्री में दिखाने की सुविधाओं के साथ दूसरी सुविधाएं भी मिलेगी। संचालक उज़ैर आलम ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-अबूबशर आजमी