लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के रविदास नगर मोहल्ले में स्थित सामुदायिक भवन परिसर में राजपूत काशी विश्वनाथ सेवा संस्थान अध्यक्षा प्रतिमा सिंह द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर डा.एसआर सरोज के नेतृत्व मंे डाक्टरो ने आंख, नाक, कान, दांत, खांसी, लीवर, शुगर, वीपी, बुखार, दमा सहित बच्चों के समस्त रोगों का इलाज व दवा निःशुल्क वितरण किया गया। कुल 450 मरीजो का पंजीकरण किया गया। निःशुल्क शिविर में डा.श्रीनाथ, डा.पीके राय, डा.सतीश वर्मा, डा.सलीम फजल, डा.मोहम्मद अनवर, डा.राजवन्त चौहान, डा.रामचन्द सरोज, डा.मनोज, डा.पीयूष गुप्ता, डा.विपिन गुप्ता, डा.नौशाद अहमद, अनुज मिश्रा, विकास कुमार द्वारा निःशुल्क जांच की गयी। पूर्व चेयरमैन विजय सोनकर, पृथ्वीराज सिंह, अंजली विश्वकर्मा, विनोद कुमार, साधना व रजिया आदि का योगदान रहा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद