बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। अधीक्षक डॉ. सतीश चंद की देखरेख में लगे शिविर में 450 मरीजों की जांच की गई और निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।शिविर में 12 मेडिकल स्टॉल लगाए गए थे। डॉक्टर विवेक शाह, विनोद यादव, अबू अजीम, माया गौतम और नम्रता सहित अन्य ने सेवाएं दीं। शिविर का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल ने किया। मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश यादव, रामपाल सिंह, रुद्र प्रकाश राय पिंटू, दीपक मिश्रा, रविन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जलालपुर स्थित श्री झारखंडे महादेव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और मिठाई बांटकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री रामपाल सिंह, रामसागर सिंह, उमेश गोंड, लालजी सिंह, डॉ. विजय सिंह, एवं चंद्रपाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सेवा और समर्पण के भाव के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र