45 लोगों ने दिया आजमगढ़ आइकॉन फ़ैशन शो के लिए आडीशन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट के बैनर तले होने वाले आज़मगढ़ आइकॉन फ़ैशन शो का बुधवार को टैलेंट राउंड शहर स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। ग्रैंड फिनाले 5 जनवरी को हरिऔध कला में भवन में होगा। इस कार्यक्रम में मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन, मिस आजमगढ़ आइकॉन और मिसेज आजमगढ़ आइकॉन का कंपटीशन कराया गया जिसमें शहर के युवा एवं कई बड़े चेहरों ने भाग लिया।
जनपद में पहली बार आयोजित होने वाले इस प्रोग्राम में न सिर्फ नए चेहरे शामिल हुए बल्कि घर की नारी शक्ति कही जाने वाली गृहणी भी इस प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा बनी। कार्यक्रम में कुल 45 लोगों ने हिस्सा लिया था जिसमें 30 लोगों को फ़ाइनल के लिए सलेक्ट किया गया जबकि 15 लोगों को सेमीफ़ाइनल में बाहर कर दिया गया।
आयोजक दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष व मिसेज़ इंडिया आइकॉन पूजा सिंह ने बताया कि जनपद में पहली बार मिस्टर आजमगढ़ मिसेज आजमगढ़ और मिस आजमगढ़ आइकॉन जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका टैलेंट राउंड आज कराया गया है। सबसे खास बात यह रहा कि इस कार्यक्रम में युवा लड़के लड़कियों के साथ कुछ ग्रहणियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेविका हिना देसाई रही। जजमेंट रागिनी बरनवाल, पूनम सिंह, अम्मी पांडेय व वरिष्ठ समाजसेविका विजय लक्ष्मी ने किया। संचालन हुनर संस्थान के सचिव सुनील विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर गाइनी डा.विपिन यादव, अभिषेक राय, वाराणसी के वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सिंह, आरबी शुक्ला, प्रतिभा पांडेय, संगीता वर्मा, अनीता सिंह, पूजा सेठ, एकता आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *