स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 45 ने किया रक्तदान

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट (निफा) और नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा शिक्षक स्व. धर्मदेव सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर बुधवार को जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम स्व.धर्मदेव सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ मण्डलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. ओपी सिंह और श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा की निदेशिका हिना देसाई ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर के को-ऑर्डिनेटर डा.डीडी सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। डा. सिंह ने कहा कि यह रक्तदान शिविर पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया गया है। पिताजी की इच्छा थी कि कोई भी मरीज खून के अभाव में न दम तोड़ दे। इसीलिए उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिससे समाज के कुछ लोगों की मदद हो सकेगी।
शिविर को निफा अध्यक्ष डा. अजीम अहमद, नीमा अध्यक्ष डा. मनीष राय, नीमा कोषाध्यक्ष डा. मनीष चौबे, पूर्व अध्यक्ष डा. वीएस सिंह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर शिव गोविंद सिंह, आकाश सिंह, शिवानंद पांडेय, डा. रविन्द्र यादव, डा. अज़ीम अहमद, लक्ष्मण प्रजापति, गौरव मयंक गुप्ता, शालू चौधरी, पलक चौहान, मिर्ज़ा तकी बेग, अमान हसन, अंकित गुप्ता, जगत वर्मा, सनी गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, अशोक यादव आदि ने रक्तदान किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *