फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैली और 72 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके लिए आयोजकों द्वारा प्रशासन से अनुमति ली गयी थी। बड़ी संख्या में कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस क्षेत्र में सक्रिय दिखी।
भारत रत्न डॉ.भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती क्षेत्र में धूमधाम से मनायी जाएगी। इसके लिए गांव से लेकर कस्बा तक हर जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जगह-जगह रैलियां भी निकाली जाएगी। समितियों के कार्यकर्ताओं द्वारा कई दिन पहले से ही तैयारियां की जा रही रही है। पहले से ही क्षेत्र में झंडे और बैनर लगाए जा रहे हैं। सोमवार को गाजे बाजे के साथ रैलियां निकली जाएगी। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135बी जयंती के लिए प्रशासन सतर्क है। गावों में लगे अम्बेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए गाव के चौकीदार और गांव के नामित सिपाही लगे हैं। थाना प्रभारी फूलपुर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। एसडीएम संत रंजन श्रीवास्त ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां और 72 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पुलिस को क्षेत्र में सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय