दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 41 घायल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगहीडांड़ पुल पर शनिवार की सुबह एक सरकारी और एक प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों बसों के दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद यात्री बसों का शीशा तोड़कर बस से बाहर कूदे।
शनिवार की सुबह एक सरकारी और एक प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बसों के लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद यात्री बसों का शीशा तोड़कर बस से बाहर कूदे। दुर्घटना के बाद मौके पर बसों में बैठे यात्रियों की चीख पुकार गूंज उठी। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बस सवार घायल यात्रियों की मदद करने में जुट गए। सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। गोरखपुर की तरफ से प्राइवेट बस आजमगढ़ जा रही थी, जबकि आजमगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज की बस गोरखपुर जा रही थी। दोनों बसों की रफ्तार तेज थी। बगहीडांड़ पुल काफी सकरा है, इसके बाद भी दोनों बसों की रफ्तार कम नहीं हुई। जिसके कारण दोनों बस आमने-सामने टकरा गई। घटना के बाद आईजी, डीएम और एसपी ने भी अस्पताल पंहुव कर राहत कार्यों का जायजा लिया।
इनसेट-
दुर्घटना के बाद होने लगी चीख पुकार
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगहीडांडपुल के पास सुबह दो बसों के आमने सामने टक्कर के बाद चीख पुकार होने लगी। शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला तथा उन्हे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पातल भेजवाया।
इनसेट–
डीएम व एसपी ने जाना घायलों का हाल
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगहीडांड पुल के पास हुई दो बसों की आमने सामने टक्कर में कई घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य जिला अस्पातल पहुचकर घायलों का हाल जाना। जिलाधिकारी ने बताया कि 2-3 लोग सीरियस हैं, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। उन्होने कहा कि सर्वप्रथम घायल व्यक्तियों का इलाज कराया जा रहा है, इसके उपरांत सभी अनुमन्य सहायता प्रदान की जाएगी। जिला अस्पताल में जो भी चिकित्सक एवं स्पेशलिस्ट हैं, उन्हें पहले ही अलर्ट कर दिया गया था, जिससे सभी चिकित्सक पूरी तरह से मुस्तैद हैं। मेडिकल कॉलेज को भी अलर्ट कर दिया गया है, वह भी तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी मेडिकल सपोर्ट की आवश्यकता है, उसे दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों को घायलों का तत्काल सही ढंग से इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

इनसेट-
बगहीडांड़ पुल के पास हो चुकी है कई घटनाएं
आजमगढ़। बगहीडांड पुल के पास कई घटनाएं हो चुकी है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है लेकिन बगहीडांड का पुल अभी भी सकरा है पुल से दो बसे आमने सामने नहीं निकल सकती। जिसके कारण अक्सर वहां दुर्घटनाएं होती रहती है। दो वर्ष पूर्व ट्रक व मैजिक की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी थी। दो माह पूर्व बस व ट्रक की टक्कर हो गयी थी। सकरा पुल होने के कारण आये दिन वहां घटनाएं होती रहती है लेकिन प्रशासन अभी भी कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *