आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गयी। यह परीक्षा 68 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी। परीक्षा के दौरान आलाधिकारी समेत सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट चक्रमण करते रहे।
रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी व उसके परिजन सुबह से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच रहे थे। परीक्षा केन्द्र पर सुबह आठ बजे पहुंचना था। सभी परीक्षा केन्द्रो के मेन गेट के पास रोलनम्बर लगाया गया था जिसे देख परीक्षार्थी अपने अपने कमरों में प्रवेश किये। परीक्षा केन्द्रों के मेन गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जा रही थी। परीक्षाथियों को पेन प्रवेश पत्र आधार कार्ड व फोटो के अलावा कोई भी वस्तु ले जाने की इजाजत नहीं थी। वहीं महिला परीक्षाथियों की भी सघन तलाशी ली जा रही थी। महिलाओं को नाक कान गला में कुछ भी पहनने की इजाजत नहीं थी। समय से पहुचे परीक्षार्थियों को गेट के अन्दर कर दिया गया लेकिन जो लोग समय से नहीं पहुंच सके उनकों परीक्षा केन्द्र में घुसने नहीं दिया गया। रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली में 31944 परीक्षार्थी नामांकित थे जिसमें से 30368 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे तथा 1576 परीक्षार्थी किन्हीे कारणों से परीक्षा नहीं दे सके। वहीं दूसरी पाली में भी 31944 परीक्षार्थी नामांकित थे जिसमें से 29489 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2455 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पूरे जनपद में 68 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा करायी गयी। टोटल अभ्यर्थी 63888 थे जिसमें से 59857 उपस्थित रहे था 4031 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इनसेट-
अधिकारियों ने भ्रमण कर जाना परीक्षा केन्द्रों का हाल
आजमगढ़। पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का चक्रमण करते रहे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था तथा सेक्टर एवं स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे।
इनसेट-
जाम में फसे रहे परीक्षार्थी
आजमगढ़। सुबह की पाली में परीक्षाथियों को पहुचने में काफी सहूलित रही लेकिन परीक्षा छुटने के बाद परीक्षा केन्द्रों के सामने भयंकर जाम लग गया जिससे परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। जाम इनता भयंकर था कि परीक्षा केन्द्रों से निकलने में घण्टों समय लग गये। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा देने गये परीक्षाथियों को भयंकर दुश्वासियों का सामना करना पड़ा। हलाकी जाम को कम करने के लिए पुलिस की व्यवस्था की गयी थी लेकिन इसके बाद भी जाम के झाम में लोग फसे रहे।
इनसेट-
एसपी ग्रामीण व उप जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा का किया निरीक्षण
अंजानशहीद आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्र पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण दोनों पाली में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। सगड़ी तहसील क्षेत्र के विक्रम इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर व अमरी देवी छतरपुर खुशहाल इंटर कॉलेज पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के केंद्र बनाए गए रहे जहां केंद्र पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा केंद्र पर जैमर लगाए गया था जिससे की परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन व नेट बाधित रहा पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन व उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार और क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी ने दोनों परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया उप जिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई कहीं से भी कोई व्यवस्था बाधित नहीं हुई परीक्षा भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर सुबह और शाम को दूसरी पाली के समाप्त होने तक परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार