आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय संगठन एआईओसीडी के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दवा व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिनेश प्रसाद सिन्हा व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों ने रक्तदान के साथ रजिस्ट्रेशन भी कराया है ताकि आगे कभी भी जरूरत पड़े तो रक्तदान कर सके। यह अभियान अभी 26 जनवरी तक चलेगा। आज के इस शिविर में कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया है। इस तरह के महाभियान के लिए संगठन ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान रंजन राय, मुकेश सिंह, संजीव रतन सिंह, रोहित गोयल, सुब्रतो सरकार, वंशीधर, अतुल रूंगटा, जंगी यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार