380 अभ्यर्थियों का रोजगार मेले में हुआ चयन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वृहद रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को दारूल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम मुबारकपुर (अशर्फिया महाविद्यालय) में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसका उद्घाटन राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश दानिश आजाद अंसारी ने फीता काट कर किया।
रोजगार मेले में 1380 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया तथा 380 अभ्यर्थियों का चयन निजी कम्पनियों द्वारा मशीन आपरेटर, डाटाइन्ट्री आपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनी आपरेटर, टेली कालर आदि पदों पर किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवा.) राममूर्ति, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी एमआर प्रजापति, अनुदेशक अवधेश कुमार, कार्यदेशक रवीन्द्र नाथ यादव, फतेहबहादुर वर्मा, सुशील कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *