आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव की पहल पर भिक्षाटन के चौथे दिन ब्लड कैंसर पीड़ित मासूम पवन राजभर के जिंदगी की सलामती के लिए विकास खंड तरवां क्षेत्र के कंचनपुर बाजार वासियों ने भिक्षाटन कर 36261 रुपया की धनराशि इकट्ठा किया।
कंचनपुर बाजार के व्यवसायी रामबदन यादव ने मासूम पवन की माता सुश्ीला देवी को उक्त धनराशि सौंपा। समाजसेवी रामकुंवर यादव ने कहा कि ब्लड कैंसर पीड़ित गरीब असहाय पवन के जीवन बचाने के लिए समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग को आगे आने की जरुरत है। रामकुंवर यादव ने मासूम पवन राजभर को आज वाराणसी के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में भर्ती करायेंगे। भिक्षाटन के समय हरी राजभर, सभाजीत सिंह, पूर्व प्रधान विरेन्द्र यादव, प्रधान सुनील यादव, डब्बु चौहान, मिस्त्री गोलू यादव, विशाल प्रताप यादव, दिनेश यादव, सुरेश राजभर, अजीत यादव, कृष्णा यादव (बाडू), प्रहलाद यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार