संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के पैराडाइज़ कान्वेंट स्कूल फत्तनपुर सरायमीर मे रविवार को जर्मन होमियो क्लिनिक सरायमीर की तरफ से डॉक्टर रजत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। फ्री मेडिकल कैंप में 360 लोगों का फ्री मेडिकल चेकअप करके 15 दिनों के लिए मुफ्त में दवा दी गई।
डॉ रजत कुमार जायसवाल के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त में दवा वितरण किया डॉ रजत कुमार जायसवाल ने बताया कि फ्री मेडिकल कैंप में ज्यादातर मरीज सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, साइटिका से पीड़ित पाए गए डॉ रजत कुमार जायसवाल ने बताया कि हर तीसरे महीने में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता हैं जिससे जरूरतमंद असहयों की मदद हो जाय। जो मरीज दावा करने में असहाय रहते हैं उनकी पूरी दवा व जांच मुफ्त में दी जाती है इस अवसर पर मंडलअध्यक्ष अनुपम पांडेय संदीप अस्थाना सुजीत बरनवाल राघवेंद्र प्रताप सिंह कृष्णकांत पाठक चंद्रेश गुप्ता राकेश राय महमुदुल हसन पंकज सिंह विद्यालय प्रबंधक संजय उपाध्याय ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-राहुल यादव