आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरबंशपुर स्थित संत निरंकारी भवन में मानव एकता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने फीता काटकर किया इस मौके पर 354 लोगों ने रक्तदान किया
संत निरंकारी मंडल ब्रांच हरबंशपुऱ में रक्तदान शिविर का आयोजन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व जोनल इंचार्ज रामजीत भारती के सानिध्य में आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तों ने इस सत्संग समारोह का भरपूर आनंद लिया और सभी रक्तदाताओं ने स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया। रक्त संग्रहित करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों एवं आंगतुको ने मिशन की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सभी सेवाओ हेतु भूरी भूरी प्रंशसा की। संत निरंकारी मंडल ब्रांच हरबंशपुर के संयोजक राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव एकता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मंडल ब्रांच हरबंशपुर में 354 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सत्गुरु माता ने मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि रक्तदान निष्काम सेवा का एक ऐसा सुंदर भाव होता है जिसमें केवल सर्वत्र के भले की कामना ही मन में होती है। फिर हृदय में यह भावना उत्पन्न नहीं होती कि केवल हमारे सगे संबंधी या हमारा परिवार ही महत्वपूर्ण है अपितु समस्त संसार ही हमारा परिवार बन जाता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार