नहाते समय तालाब में डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35 वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक डूब गया। पोखरे पर खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगांे ने पहुंचकर खोजना शुरू किया। तभी सूचना पाकर दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाले। सांस चलती हुई देख शाहगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण डूबने से मौत हुई है। परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा बनाकर शव परिजनों के सौंप दिया गया। मृतक बोरिंग करने का काम करता था।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *